top of page
Architect Vidya Bhushan

नमस्कार मित्रों!

"डिजाइन वाले भैया" चैनल के माध्यम से आप सभी लोगों से जुड़ने के पीछे का कारण बहुत ही सीधा और सरल है। वह है आम लोगों तक design और technology से जुड़ी जानकारी पहुंचाना और डिजाइन जगत की जागरूकता को बढ़ाना। 

​मैं खुद भी एक आर्किटेक्ट हूँ और इस देश के ग्रामीण परिवेश से जुड़ा हुआ हूँ। आर्किटेक्चर के फील्ड में 10 सालों से जुड़ा हुआ हूँ। देश के एक छोटे से शहर में अपनी खुद की डिजाइन consultancy service भी प्रदान करता हूँ। 

​छोटे शहर में होने की वजह से आम लोगो की कई समस्याओ और वीचारों से अवगत भी हूँ। इस चैनल पर ब्लॉग के माध्यम से यही कोशिश रहेगी की design से जुड़ी लोगों की समस्याओं और confusions को दूर कर सकूँगा। 

​आप सभी अगर मुझसे जुड़ना चाहते हो या कुछ discuss करना चाहते हो तो इस form के माध्यम से जुड़ सकते हैं। 

CONTACT

Thanks for submitting!

bottom of page